जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- विधायक सरयू राय शनिवार को जयप्रकाश नारायण (जेपी) जयंती पर शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने शंकोसाई, मानगो स्थित जेपी स्कूल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से आयोजित समारोह में भाग लिया। जदयू के कार्यक्रम में सरयू राय ने कहा कि 1974 में जब देश में भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठ रही थी, तब जयप्रकाश नारायण ने युवाओं को संगठित कर सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया। उनके नेतृत्व ने राजनीतिक चेतना की नई लहर पैदा की और सरकारों को झुकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने स्वयं 1974 के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई थी और युवाओं के जोश को सही दिशा देने का कार्य किया। कार्यक्रम में जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, महामंत्री कुलविंदर स...