लखीमपुरखीरी, जून 17 -- सम्पूर्णानगर क्षेत्र में एक बाघ ने मिलिट्री फार्म के निकट नाले के पार एक घर से पड्डे को अपना निवाला बना लिया। दहशत का पर्याय बने बाघ को अभी तक वन विभाग की टीम ट्रैंकुलाइज करने में सफलता नहीं हो सकी हैं। बाघ लगातार पालतू जानवरों सहित इंसानों को शिकार बनाने में लगा हुआ है। लेकिन बाघ वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर है। आए दिन बाघ अपनी जगह बदल रहा है। वन विभाग अभी तक बाघ को पकड़ने में असफल है। देखना होगा कि वन विभाग कब तक बाघ को ट्रैंकुलाइज कर सकता है। संपूर्णानगर वन क्षेत्राधिकार अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात कबीरगंज बीट के संपूर्णानगर मिलिट्री फार्म के निकट नाले के पार बाघ की मौजूदगी की सूचना मिली है। जल्द ही बाघ को कैद करने में सफलता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...