गंगापार, जून 3 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड करछना के ग्राम घोडेडीह से हर्रई तक संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। सड़क होने के चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने की मांग की है। विकासखंड करछना क्षेत्र के घोड़ेडीह से हर्रई के लिए जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक डेढ़ दशक पूर्व इसका डामरीकरण किया गया था। लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते दुबारा मरम्मत नहीं कराई गई। पूरा मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है। मार्ग में डाली गई गिट्टी उखड़ कर मार्ग के बगल आ गई है। इस मार्ग का मरम्मत कार्य न होने से स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...