मऊ, मई 6 -- नदवासराय। बड़रांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदवासराय दलित बस्ती से राजभर बस्ती होते हुए कोईरियापार पीच मार्ग को जोड़ने वाले सम्पर्क पीच मार्ग राहगीरों के लिए जानलेवा बना है। पीच गायब होने से सड़क की गिट्टियां निकलकर पूरी तरह बिखर गई हैं। जगह-जगह बने बड़े गड्ढों के बीच से होकर निकलना राहगीरों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। इस समस्या के बाबत क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से लगाए अधिकारियों के यहां गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है। इस बाबत ग्रामीण संजय राजभर, ओमप्रकाश, शशिकांत आदि ने कहा इस पीच मार्ग का निर्माण वर्ष 2006-07 में कराया गया था। इसके बाद अबतक इसकी रिपेयरिंग नहीं हुई। जबकि इस मार्ग की पीच और गिट्टियां उखड़ गई हैं। इस मार्ग से नदवासराय, नदौवा, सिरसिया, कटरवा, हुड़रही, मुस्कुरा, कोईरियाप...