शामली, मार्च 3 -- रविवार को शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा कक्षा 6 व 9 में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गयी। रविवार को शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में आयोजित अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बीएसए लता राठौर व सहायक श्रमायुक्त आंचल पांडे ने पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया। जिसमें कक्षा 6 के 65 परीक्षार्थी कक्षा 9 के 54 परीक्षार्थी उपस्थ्ति रहे, जबकि कक्षा 9 का एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए विद्यालय की ओर से सभी समुचित प्रबन्ध किये गये। परीक्षा निर्विघन सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्रों को जनपद शामली की सहायक श्रम आयुक्त अचला पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर, श्रम विभाग अधिकारी एसपी गौतम,ं...