शामली, जुलाई 17 -- बीते 13 जुलाई को पुलिस-प्रशासनिक टीम ने चौसाना के शामली बस स्टेंड स्थित 13 दुकानों को सीज कर दिया था। आरोप था कि दो पक्षांे के मध्य सम्पत्ति के विवाद में एसडीएम के आदेश पर कार्यवाही की गई और विवादित सम्पत्ति का थानाध्यक्ष झिंझाना को रिसीवर नियुक्त किया गया था। अब दुकान स्वामी ने रिवीजन फाइल करते हुये तथ्यों पर बहस की,जिसके बाद एसडीएम ने अपने कुर्की के आदेश को स्थगित कर दुकानें खोलने का आदेश दिया है। चौसाना निवासी गणेश बिंदल ने भूमि पर अपना मालिकाना हक व कब्जे की मांग को लेकर वाद दायर किया था। मामले मे नोटिस जारी होने के बाद द्वितीय पक्ष वसीम रजा पुत्र सज्जाद आदि ने भी अपना पक्ष रखा और गणेश बिंदल की हस्त लिखित वसीयत को चुनौती देने वाली याचिका उच्च कोर्ट मे दायर की। इसके बाद साथ गणेश बिंदल के द्वारा दायर केस की सुनवाई व र...