अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कादीपुर गांव में रविवार की देर रात्रि सम्पत्ति के विवाद में एक युवक ने अपने पिता और बड़े चाचा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। खून से लथपथ दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालात गंभीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जगदीशपुर कादीपुर गांव रविवार की रात्रि करीब दो बजे गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज से गूंज उठा। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण जगे, कराहने और चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण ओम नारायण मौर्य के घर पहुंचे तो ओम नारायण (58) एवं उसके भाई राम नारायण मौर्य (54) पुत्रगण प्रह्लाद खून से लथपथ चारपाई पर पड़े हुए थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल दोनों भा...