शामली, जुलाई 14 -- सम्पत्ति विवाद में एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने चौसाना के शामली बस स्टेंड स्थित 13 दुकानों को सीज कर ताले लगा दिये। जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। पुलिस ने दुकानदारों को समझाकर कोर्ट से विवाद निस्तारण की अपील की। कार्यवाही के कारण सभी दुकानदारों के सामान दुकानों मे ही कैद हो गये। चौसाना के शामली बस स्टेड स्थित खसरा नम्बर 881,882 व 883,884 मंे दुकाने बनी है। वर्ष 1981 मे सम्पूर्ण भूमि को बैनामे के माध्यम से विक्रय कर दिया गया। आरोप है कि इसी बीच भूमि स्वामी विद्यावती की हस्त लिखित वसीयत वर्ष 2003 मे गणेश बिंदल मे नियम विरूद्ध राजस्व अभिलेखो मे दर्ज करा ली जबकि भूमि आबादी क्षैत्र मे थी। जहॉ से भूमि के मालिकाना हक को लेकर विवाद शुरू हो गया। गणेश बिंदल ने वसीयत के आधार पर कुर्रेबंदी का मुकदमा दर्ज कि...