झांसी, मई 21 -- झांसी, संवाददाता। फल मण्डी में मंगलवार दोपहर दो भाईयों में चल रहे सम्पत्ति विवाद को लेकर हंगामा मच गया। छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में छोटे भाई को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारीगंज निवासी अब्दुल बशीर का बेटा जफर बस स्टैण्ड के पास फल मंडी में आढ़त का काम करता है और दूसरा बेटा राजा फल मंडी में ठेला लगाता है। मंगलवार जफर आढ़त पर था, दोपहर छोटा भाई राजा मण्डी पहुंचा और ठेले से चाकू उठाकर जफर के पास पहुंच गया। जहां दोनों के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद होने लगा। राजा के हाथ व पेट में चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा को मेडिकल कालेज में...