सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- पुपरी। सम्पति विवाद को लेकर मारपीट की घटना में जख्मी रामपुर हरिपुर समहौली निवासी सुशील खतबे की पत्नी रामरती देवी ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें स्थानीय एतवारी दास, अमन कुमार, गोविंद दास, चंद्रकला देवी, सुरेंद्र दास, शंभू खतबे, संजय दास, हीरा दास, किरण देवी, ललिता देवी, रंजू देवी, सुधा देवी व छोटी देवी को नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में रामरती ने बताया है कि उसका देवर सोमन खतबे को कोई संतान नही था। इस वजह से हर प्रकार की सुविधाएं उसके पुत्रों के द्वारा मुहैया कराई गई। सोमन खतबे ने बैंक एकाउंट में रामरती के बेटे का नाम नोमानी में दे दिया। इतना ही नही सोमन ने अपने भतीजे उदय दास, भरत दास, छोटू दास, संजीत दास, बिट्टू दास व जीतू दास के नाम अपनी जमीन लिख दिया। 17 नवंबर को रामरती घर पर थी। उसी समय आरोपीगण गाली-गलौज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.