जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान द्वारा सभी सेल के वरीय नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कहा गया कि निर्वाचन से संबंधित आवश्यक लेखन एवं अन्य सामग्री की आवश्यकता का आकलन कर अधियाचना संचिका के माध्यक से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की स्वीकृति के पश्चात जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें ताकि ससमय निर्वाचन शाखा द्वारा सामग्री की आपूति की जा सके। नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राप्त सामग्री का भण्डार पंजी में संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे। आदर्श आचार संहिता अनुपालन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी व कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित लाउडस्पीकर एक्ट, सम्पति विरूपण एवं निवारण अ...