मेरठ, जून 10 -- दौराला के समौली गांव स्थित ईदगाह पर मंगलवार की सुबह राजमिस्त्री की लाश पड़ी मिली। शुरूआत में पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बात में पता चला कि मृतक समौली का ही निवासी था और शराब पीने का आदी था। इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि अधिक शराब पीने और गर्मी के चलते मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। समौली गांव स्थित ईदगाह पर एक युवक का शव मंगलवार सुबह के समय ग्रामीणों ने पड़ा देखा। जानकारी हुई तो गांव के लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय सतीश के रूप की हुई। पुलिस ने परिजनों को बुलाया, जिसके बाद सतीश का बेटा काले और सतीश के भाई अरविंद, अमरीश व विनोद मौके पर पहुंच गए। पता चला कि मृतक सतीश की पत्नी सीमा, बेटी अंजलि, खुशी, बेटा काले और वंश...