जबलपुर, अक्टूबर 19 -- पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर समोसे के बदले में एक यात्री से उसकी घड़ी ले लेने वाले वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद रेलवे ने अब आरोपी वेंडर का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर एक युवक समोसे खरीदने के लिए ऑनलाइन (यूपीआई) भुगतान का प्रयास करता है, जो विफल हो जाता है और इसी बीच ट्रेन भी चल पड़ती है। जबलपुर में कैसे एक समोसा वेंडर ने पैसेंजर से घड़ी "लूट " किया क्योंकि उसका डिजिटल पेमेंट नहीं चल पा रहा था। रेलवे को तुरंत इसे अरेस्ट करना चाहिए pic.twitter.com/0Vkz3l26mr— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 18, 2025 वीडियो में दिख रहा है कि युवक बगैर समोसे लिए जैसे ही ट्...