हाथरस, मई 31 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार की दुकान पर शुक्रवार की दोपहर को उस समय हंगामा हो गया,जब एक ग्राहक ने समोसे की चटनी में छिपकली निकलने का आरोप लगाया। ग्राहक ने इसे लेकर दुकानदार पर लापरवाही व जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर इलाका पुलिस के अलावा एफडीए अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एफडीए ने दुकान में साफ सफाई न मिलने पर नोटिस जारी कर दुकान को बंद करा दिया है। ग्राहक राजीव कुमार शुक्रवार की दोपहर खंडेलवाल मिष्ठान भंडार की दुकान से चार समोसे चटनी सहित अपने घर लेकर गए। आरोप है कि चटनी में छिपकली पड़ी हुई थी। यह देख ग्राहक के होश फाब्ता हो गये। ग्राहक आनन फानन में दुकान पर पहुंचा और उसने गुस्सा जाहिर करते हुए दुकान स्वामी से इसकी शिकायत की। इसे लेकर वहां काफी देर तक ह...