संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव में तीन दिन पूर्व समोसा लेने से इनकार करने पर मनबढ़ों ने मां-बेटी को पीट कर घायल कर दिया। घायल महिला की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने तीन हमलावरों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव निवासी अरुना पत्नी दयाशंकर ने बताया कि बीते 6 अगस्त की शाम को गांव निवासी शिवनरायन पुत्र पांचू नामक युवक द्वारा उसे और उसकी बेटी को समोसा दे रहा था। उसने समोसा लेने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर शिवनरायन मां-बेटी को गाली देने लगे। गाली देने का विरोध करने पर शिवनरायन, हरीराम पुत्र शिवनरायन तथा प्रवीण पुत्र हरीराम मां-बेटी को लाठी-डंडे और फट्ठे से मारपीट कर घायल कर दिया। बेटी के हाथ और सिर में काफी चोट लगी...