आदित्यपुर, अक्टूबर 18 -- आदित्यपुर,संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार सरायकेला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन की ओर से शुक्रवार को आदित्यपुर क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक, इमली चौक तथा गम्हरिया क्षेत्र स्थित विभिन्न मिठाई दुकानों की सघन जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान पनीर, खोवा एवं दूध से निर्मित मिठाइयों, लड्डू, बूंदिया, चाट व समोसे में प्रयुक्त मसालों के गुणवत्ता की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ दुकानों में समोसा मसाला पैकेटों पर समुचित लेबल नहीं थे, जिस कारण कुल 30 पैकेट मसाला को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। साथ हीं सभी दुकानदारों को अखबार में लपेटकर खाद्य सामग्री का विक्रय न करने का निर्देश भी दिया गया। इसके साथ निरीक्षण के दौरान उपलब्ध सभी अखबार-निर्मित पैकेटो...