गोरखपुर, मई 25 -- चौरीचौरा (गोरखपुर)। तरकुलहा मेला परिसर से 21 मई को 11 साल के बच्चे लकी सिंह को समोसा खिलाकर अपहरण करने वाले तीसरे आरोपी अभिषेक को चौरीचौरा पुलिस ने क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। देवरिया के समोगर थाना के मदनपुर निवासी अभिषेक सिंह से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अभिषेक ने ही लकी को बहला-फुसलाकर बाइक तक लेकर आया था। इसके बाद नेहा बाइक पर लकी और अभिषेक को बैठाकर तेज रफ्तार में मेले से निकल गई थी। लकी को बरामद करने के बाद दो आरोपियों देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मोहरा निवासी नेहा साहनी और बरियारपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरकलां गांव के पीयूष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था वहीं अभिषेक फरार चल रहा था। नेहा के साथ पढ़ता था अभिषेक पीयूष सिंह लकी के मौसी का लड़का था,...