फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद। खेड़ीपुल स्थित पदम नगर में बीती रात समोसा खाने के लिए बुलाकर दोस्तों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे नजदीक के अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान पदम नगर निवासी विशाल के रूप में हुई है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि दस जून को रात करीब दस बजे वह अपने घर पर था। इस दौरान दोस्त जतिन,मनीष प्रतापति, सूरज आदि ने मोबाइल फोन पर कॉल करके समोसा खाने के लिए बाजार में बुलाया। आरोप है कि जैसे ही वह समोसा खाने के लिए बाजार पहुंचा मनीष प्रजापति, मोहित जाट, राजकुमार, सन्टू, सूरज, जतिन आदि ने फरसे, लाठी-डंडे से उसपर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने गुरुवार रात पुलिस क...