हाथरस, जून 25 -- सासनी, संवाददाता। कस्बा के एक मिष्ठान भंडार से समोसा लाने के बाद किशोर समोसा खाने लगा। इस दौरान उसमें मरी हुई छिपकली देखकर उसकी हालत बिगड गई। सीएचसी में उसका उपचार कराया गया। गंदा नाले के निकट रहने वाले मुन्नालाल का पुत्र सलमान मंगलवार दोपहर को पुरानी सब्जी मंडी में स्थित एक मिष्ठान भंडार से एक समोसा खरीदकर लाया। समोसे का कुछ भाग उनके यहां काम करने वाले अली ने खा लिया। इस दौरान समोसे में उसे मरी हुई छिपकली दिखाई दी, जिसे देखकर वह बेहोश हो गया। यह देखकर वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर पीआरवी पहुंच गई और बेहोश पड़े अली को उपचार के लिए लोगों की मदद से सीएचसी भिजवाया। वहीं परिजनों को भी अवगत करा दिया गया। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये और हलवाई की दुकान पर हं...