नई दिल्ली, जुलाई 31 -- उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रवि किशन ने संसद में देश भर के ढाबा, रेस्तरां और होटल में खान-पान के सामान की मात्रा, गुणवत्ता और मूल्य को लेकर कानून बनाने की मांग की है। लोकसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान रवि किशन ने मुंबई के वड़ा पाव और दिल्ली के चांदनी चौक व गोरखपुर के समोसा का जिक्र करते हुए कहा कि अलग-अलग जगहों पर इसका साइज और रेट अलग है। दाल तड़का का रेट 100 रुपये से 400 रुपये तक है। गोरखपुर सांसद ने कहा कि ढाबा से लेकर फाइव स्टार होटल तक खाद्य पदार्थों के लिए केंद्र सरकार को नियम और कानून बनाना चाहिए। रवि किशन ने कहा- "भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। यहां छोटे-छोटे कस्बों से लेकर बड़े-बड़े महानगरों में लाखों ढाबे और होटल में प्रतिदिन करोड़ों लोग भोजन करते हैं...