सिद्धार्थ, अप्रैल 22 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव में सोमवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों व प्रशासन के बीच तीखी झड़प हुई थी। पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर कर दिया था। पथराव में एसडीएम बांसी, नायब तहसीलदार व कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मामले को लेकर समोगरा गांव के ग्रामीण मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने व पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारी नहीं निजी जमीन पर आंबेडकर प्रतिमा स्थापित की जा रही थी फिर भी प्रशासन ने ज्यादती की। उन्होंने एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष व गांव के प्रधान पर कार्रवाई की मांग की। समोगरा गांव के ग्रामीणों द्वारा डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि जिस जमीन पर डॉ.आंबेडकर की ...