लखनऊ, नवम्बर 19 -- नगराम, संवाददाता। समेसी कस्बे का चार दिवसीय शीतकालीन धनुष यज्ञ रामलीला व मेला 21 नवंबर से आरंभ होगा। मेले में रामलीला के मंचन के साथ नाटकों का मंचन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। समेसी मेला समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा उर्फ मुन्ना ने बताया कि चार दिवसीय रामलीला व मेला हर वर्ष निश्चित समय पर अगहन माह (मार्गशीर्ष) के द्वितीय तिथि से शुरु होता है। धनुष यज्ञ में हर रात आठ से 10 बजे तक रामलीला मंचन होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नाटक मंचन किया जाएगा। मेले में दुकानें सजने लगी हैं। दूर दराज के शहरों व कस्बों से आए दुकानदार अपनी दुकाने लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...