कटिहार, फरवरी 21 -- समेली, एक संवाददाता कटिहार बरौनी रेलखंड पर समेली हॉल्ट स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव शुरू हो गया। समय सारणी भी निर्धारित कर दी गई। परन्तु सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से लगभग 17 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद समेली हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो पाया है। जो कि प्रातः कालीन 05250 कटिहार मेमू स्पेशल ट्रेन तथा संध्या कालीन 05249 बरौनी मेमू स्पेशल ट्रेनों का ठहराव तकरीबन 6:30 बजे होता है। समेली हॉल्ट तक पहुंचने के लिए एनएच 31 समेली हास्पीटल चौक या कबीर मठ से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से सीधे पूरब दिशा की ओर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर समेली हॉल्ट अवस्थित है। जिसे मुख्य सड़कों से हॉल्ट तक नहीं जोड़ा गया है। जिससे रेल यात्रियों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हॉल्ट परिसर में पीन...