कटिहार, जुलाई 24 -- समेली, एक संवाददाता प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में 23 नवप्रोन्नत प्रधान शिक्षकों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने की। मौके पर लेखापाल विनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, प्रधानाध्यापक विभूति भूषण, अमरदीप पोद्दार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधान शिक्षक न केवल विद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं, बल्कि वे छात्र हित, समुदाय और शिक्षा के समग्र विकास में एक केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी नव नियुक्त शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे समय पर अपने-अपने विद्यालयों में योगदान करें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सक्रिय...