कटिहार, दिसम्बर 20 -- समेली, एक संवाददाता। विशेष कार्य पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी कटिहार के आदेश के आलोक में समेली प्रखंड क्षेत्र में 19 से 25 दिसंबर तक "सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर" अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार समेली में प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करना तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथियों को संबंधित पंचायतों में अपने-अपने विभागीय ...