कटिहार, दिसम्बर 31 -- समेली,एक संवाददाता समेली प्रखंड क्षेत्र में लगातार अगलगी की घटना हो रही है। स्थानीय स्तर पर अग्निशमन वाहन उपलब्ध न होने के कारण दूसरी जगह से दमकल पहुंचने में देरी होने के कारण अगलगी में काफी नुकसान हो जाता है। पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी ने जिला पदाधिकारी,सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की। हाल के दिनों में छोहार, डूमर और मलहरिया पंचायत में लगी आग से कई घर जल गए। फायर ब्रिगेड को कुरसेला, फलका या कोढ़ा से पहुंचने में देर हो जती है। उन्होंने प्रशासन से प्रखंड में अग्निशमन वाहन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...