कटिहार, नवम्बर 29 -- समेली,एक संवाददाता प्रखंड के मध्य विद्यालय खैरा में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। बीडीओ सह प्रभारी बीईओ सत्येन्द्र सिंह ने विद्यालय की शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। निरीक्षण में अनुपस्थित, पोर्टल पर उपस्थित 20 नवंबर को पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि शिक्षिका विद्यालय में मौजूद नहीं थीं, लेकिन पोर्टल पर उनका आगमन-प्रस्थान सहित उपस्थिति दर्ज थी। प्रखंड कोऑर्डिनेटर के निरीक्षण में भी शिक्षिका अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय का स्वीपिंग फोटो भी इस बात की पुष्टि करता है। फोटो को प्रमाण के तौर पर पत्र में संलग्न किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार शिक्षिका की उपस्थिति किसी अन्य शिक्षक ने पोर्टल पर दर्ज ...