कटिहार, मई 19 -- समेली, एक संवाददाता समेली प्रखंड के चांदपुर पश्चिम पंचायत स्थित अधिकार ग्राम संगठन में महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में जुटीं महिलाओं ने बकरी पालन को सशक्त आजीविका का माध्यम बताते हुए चारा, शेड निर्माण और बाजार उपलब्धता जैसी सुविधाओं की मांग सरकार के समक्ष रखी। महिलाओं ने बताया कि बकरी पालन से उन्हें घर पर रहकर आय का साधन मिला है। जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। लेकिन फीड और चारे की बढ़ती कीमतें उन्हें चिंता में डाल रही हैं। उन्होंने सरकार से चारा व फीड पर सब्सिडी देने, स्थायी बकरी शेड के निर्माण और स्थानीय स्तर पर बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की अपील की। महिलाओं ने तकनीकी प्रशिक्षण और व्यवसायिक ज्ञान को भी जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि अगर सरल प्रक्रिया में ऋण उपलब्ध कर...