गिरडीह, मई 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में समेकित सतत व्यवसायिक विकास (सीसीपीडी) को लेकर जिले के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के दौरान बच्चों को पढ़ाने का गुर उन्हें बताया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विद्यालय में उपलब्ध सीखने-सिखाने के संसाधनों का उपयोग और रख रखाव, ऑनलाइन कोर्स की जानकारी सहित 12 मॉड्यूल को लेकर शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। संस्थान के प्राचार्य कंचन कुमारी ट्रेनिंग का खुद मॉनिटरिंग करती है। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने बताया कि रोजाना चार बैच में 2 सौ शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। एक बैच में 50 शिक्षक शामिल रहते हैं। बताया कि जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सीसीपीडी के तहत 50 घंटे की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। जिस...