वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी/चिरईगांव, हिटी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को निर्माणाधीन समेकित विद्यालय जाल्हूपुर, मेडिकल कॉलेज पांडेयपुर और निफ्ट बड़ालालपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को समेकित विद्यालय का कार्य हर हाल में 15 मार्च तक पूरा करने को कहा। चेताया कि तय समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो साप्ताहिक पेनाल्टी लगाई जाएगी। समेकित विद्यालय के निरीक्षण के समय प्रथम तल पर टाइल्स लगाने के दौरान सीलन देख ठेकेदार को गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा। परिसर के उत्तरी हिस्से की जमीन से अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री के भीतर पार्किंग और खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा कभी भी हो सकता है। डीएम ने कहा कि विद्यालय के एप्रोच मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए। विद्यालय के सामने साफ-सफाई के लिए प्रधान को ...