सहरसा, मई 17 -- सलखुआ, एक संवाददाता. प्रखंड मुख्यालय सभागार में समेकित बाल विकास परियोजना सलखुआ के तत्वावधान में शुक्रवार को 'पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ श्वेता प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों से सेविकाओं ने भाग लिया। मौजूद सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए सीडीपीओ श्वेता प्रसाद ने इस विशेष अभियान की महत्ता और उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'पोषण भी पढ़ाई भी एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा में उनकी भागीदारी को सशक्त करना है। साथ ही कहा कि इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर न केवल पौष्टिक आहार पर जोर दिया जाएगा, बल्...