पूर्णिया, जुलाई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में शुक्रवार को कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह प्रशिक्षण 'समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर केंद्रित है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों और कृषि से जुड़ी अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो, नोडल पदाधिकारी डॉ. आशीष रंजन, मुख्य वैज्ञानिक डॉ. जनार्दन प्रसाद एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने कहा कि समेकित पोषक तत्व प्रबंधन (आईएनएम) खेती के लिए अत्यंत जरूरी है। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति और ज...