मोतिहारी, अगस्त 6 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र में समेकित पोषक ताते प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक किया गया। यह जिले का 58वां बैच था। इस पंद्रह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 22 जुलाई को हुआ था। जिसमें पूर्वी चंपारण के चालीस प्रशिक्षणार्थीयों ने खाद के अनुज्ञप्ति के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस पंद्रह दिन के दौरान विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षणार्थीयों को जानकारी दिए। इसके अलावा सभी प्रशिक्षणार्थीयों को प्रैक्टिकल एवं एक्सपोजर विजिट भी कराया गया। समापन समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन का सतत् फसल उत्पादन में योग...