देवघर, फरवरी 15 -- मधुपुर। जावागुड़ी पंचायत के लालपुर गांव में किसान क्लब और संवाद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला में समेकित खेती दशा और दिशा विषयक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी में राज्य के विभिन्न जिले से आए किसान प्रतिभागी शामिल हुए। मौके पर समाजकर्मी घनश्याम ने कहा समेकित खेती या समन्वित कृषि प्रणाली में कृषि के अलग-अलग कामों को एक साथ इस तरह से किया जाता है कि वह एक-दूसरे के पूरक बनें। इससे संसाधनों की क्षमता, उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ती है। साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। समेकित खेती के कई फ़ायदे हैं । साल भर आमदनी होती रहती है। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। कृषि में युवाओं का रुझान बढ़ता है। कृषि पर्यटन की संभावनाएं बढ़ती हैं। भूमि का उचित उपयोग होता है। प्रदूषण मुक्त पर्यावरण रहता ह...