बक्सर, जनवरी 24 -- प्रशिक्षण शिविर में डुमरांव और सिमरी प्रखंड के दो-दो पंचायतों के किसानों को किया गया प्रशिक्षित 150 किसान प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया मोटे अनाज के साथ पशुपालन के लिये किसान हुए प्रशिक्षित मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। समेकित कृषि प्रणाली खेती का एक ऐसा तरीका है, जिसमें किसान एक ही खेत या जमीन पर फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, बागवानी जैसे कई कृषि संबंधित उद्योगों से भी जुड़ सकते हैं। इसमें एक घटक है पशुओं के गोबर और दूसरा है फसल या खाद के लिये काम आता है। इससे निर्भरता कम होती है और मुनाफा बढ़ता है। इसमें किसानों को क्या करना है और कैसे करने से उन्हें लाभ पहुंचेगा इसके संबंध में बताया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में डुमरांव प्रखंड ...