गोड्डा, अप्रैल 22 -- ठाकुरगंगटी । सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखण्ड अंतर्गत संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र धुनियाबांध में मोरडीहा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का संकुल स्तरीय कार्यकारणी समिति सदस्यों का एक दिवसीय समेकित कृषि क्लस्टर (इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग क्लस्टर) पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जेएसएलपीएस एवं प्रदान संस्था के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को सामूहिक रूप से आजीविका अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस परियोजना के अंतर्गत महिला किसानों की आय में वृद्धि, विभिन्न आजीविका गतिविधियों हेतु तकनीकी प्रशिक्षण, कृषि कार्यों के लिए गुणवत्ता युक्त इनपुट की उपलब्धता तथा किसानों को बेहतर बाजा...