बिहारशरीफ, मई 29 -- समेकित कृषि अनुसंधान केंद्र : हाईटेक नर्सरी में तैयार होंगे विभिन्न प्रभेदों के पौधे पॉलीहाउस और शेडनेट में खेती की बारीकियां जानेंगे किसान कम पानी में पटवन के लिए सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की होगी स्थापना निकाली गयी निविदा, जल्द धरातल पर उतरेगी योजना फोटो सरमेरा कृषि : सरमेरा का राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र, जहां बनेंगे समेकित कृषि अनुसंधान केंद्र। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा दी गयीं घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जिला कृषि विभाग जुट गया है। सरमेरा के राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस समेकित कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की कवादत शुरू कर दी गयी है। पहले चरण में हाईटेक नर्सरी, पॉलीहाउस, शेडनेट तथा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की स्थ...