नई दिल्ली, मई 13 -- दिल्ली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के साथ करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने केंद्र सरकार की 'समृद्ध स्टार्टअप' योजना का गलत फायदा उठाते हुए इस ठगी को अंजाम दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मेसर्स HPPL फाउंडेशन के निदेशक प्रशांत अग्रवाल (34) और मेसर्स त्रिपुरारी एंड एसोसिएट्स में चार्टर्ड अकाउंटेंट और पार्टनर सुधांशु कुमार राकेश के रूप में हुई है। आरोपियों के ठगी करने का तरीका बताते हुए अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने झूठे दावे प्रस्तुत करके सरकार से धन ...