अररिया, नवम्बर 10 -- महागठबंधन की सरकार आई तो पहले चारा खाया अब खाएगा आपका राशन राजद व कांग्रेस के कारण बिहार की गौरवशाली अतीत आज अपनी पहचान के लिए तरस रहा कांग्रेस व राजद के लोग रामद्रोही, राम के अस्तित्व पर खड़ा करते थे सवाल अयोध्या में भगवान राम मंदिर के बाद सीतामढ़ी में बन रहा है मां जानकी मंदिर विकास, आस्था व गरीबों के कल्याण को लेकर आग बढ़ रही है केन्द्र की सरकार नरपतगंज/ सिकटी, (हिटी)। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समृद्ध व विकसित बिहार के लिए एक बार फिर एनडीए सरकार जरूरी है ताकि विकास की गति रूक न पाए। यदि महागठबंधन की सरकार आई तो पहले उसने पशुओं का चारा खाया अब आपका खाएगा राशन खा जाएगा। इसलिए उनके सब्जबाग में नहीं आना है। श्री योगी रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिकटी विस के धर्मगंज मेला मैदान व नरपतगंज विस के हाइस्कूल ...