बलिया, जनवरी 24 -- बलिया, संवाददाता। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि 'विकसित भारत-जी राम जी' ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाला है। इससे समृद्ध एवं सक्षम ग्रामीण भारत की नींव और अधिक मजबूत होगी। सांसद शुक्रवार को हनुमानगंज ब्लाक परिसर में आयोजित कृषक श्रमिक ग्राम चौपाल को संबोधित कर रहे थे। 'विकसित भारत जी राम जी' की खूबियां गिनाते हुए सांसद ने कहा कि पहले सौ दिन के रोजगार की बात थी। नया अधिनियम 125 दिन के रोजगार की गारंटी देता है। निर्धारित दिन काम नहीं मिलने पर भी मजदूरी की व्यवस्था की गई है। कहा कि मजदूरी का भुगतान भी 15 दिनों के अंदर करना अनिवार्य किया गया है। इसमें देरी होने पर मुआवजा भी दिया जाएगा। इससे पहले नीरज शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीडीओ सूर्य प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया। क...