धनबाद, अगस्त 7 -- झरिया, वरीय संवाददाता।मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा की ओर से झरिया के लाल बाजार स्थित यशोमती श्री विद्या निकेतन में बुधवार को सावन उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। सावन उत्सव के अंतर्गत सावन कॉर्नर, राखी निर्माण, चूड़ी की सजावट, बंदनवार निर्माण, मेहंदी रचाओ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अध्यक्ष जया अग्रवाल , सचिव निशा अग्रवाल , उपाध्यक्षा स्वाति अग्रवाल , सदस्य प्रीति अग्रवाल , कृष्णा अग्रवाल , अन्नु अग्रवाल , रितु अग्रवाल, जनसंपर्क पदाधिकारी पायल मित्तल और वर्षा तुलस्यान, विद्यालय प्रबंध समिति के सह-सचिव विनोद शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्या गीताली सिन्हा, स...