लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- ब्लॉक कुम्भी (गोला) की ग्राम पंचायत जंगल नंबर 13 महेशपुर में समृद्धि का शताब्दी पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ गोला रहे। ब्लाक कुंभी गोला की ग्राम पंचायत जंगल नंबर 13 में शताब्दी संकल्प 2047 के तहत समृद्धि का शताब्दी पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी गोला शरद सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन समृद्धि की ओर की समूह की अध्यक्ष बबिता देवी ने सराहनीय कार्य किये है। इनके समूह मे कीट नाशक दवाएं और अचार का उत्पादन किया जाता है। इन्होने समूह की शुरुआत 2016 में की थी। बबिता देवी ने बताया कि संतोषी स्वयं सहायता समूह से सीसीएल के सेकंड डोज से तीन लाख रुपये प्राप्त हुए। इससे एपीओ के लिए ऑयल प्लांट लगाने को भवन शेड ...