बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- समृद्धि यात्रा में सीएम के आगमन को लेकर सक्रिय हुआ प्रशासन बरबीघा के सर्वा और सामस का डीएम व एसपी ने किया दौरा समृद्धि यात्रा की अभी तिथि नहीं हुई है तय, तैयारी में जुटा प्रशासन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समृद्धि यात्रा में सीएम नीतीश कुमार के शेखपुरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहने के बावजूद डीएम शेखर आनंद, एसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीडीसी संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला बरबीघा प्रखंड के सर्वा और सामस विष्णुधाम पहुंचा। सीएम के आगमन को लेकर इन दो संभावित स्थलो पर जिला प्रशासन तैयारी करने की चाह रख रहा है। प्रशासनिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी सीएम के आगमन की तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन, इस बार क्यास लगाया जा रहा है कि सीएम...