लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा के तहत 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लखीसराय आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पूर्व सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी भवनों की साफ सफाई, रंग रोगन और मरम्मत कार्य तेज कर दिए गए हैं ताकि जिले की व्यवस्थाएं बेहतर रूप में प्रस्तुत की जा सके। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सदर अस्पताल परिसर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, गलियारे, शौचालय और परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल भवन का रंग-रोगन भी शुरू करने की पहल की जा रही है। जिससे अस्पताल की बाहरी और आंतरिक सूरत बदली नजर आये। अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की सुविध...