मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर शुक्रवार को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने विशेष रूट प्लान तैयार किया है, जो सुबह आठ से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने लोगों से इसके अनुपालन की अपील की है। जीरोमाइल इलाके में पूरे दिन नो इंट्री रहेगी। जिला प्रशासन के मुताबिक, अहियापुर मेडिकल ओवरब्रिज से दरभंगा की ओर और दरभंगा की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन मुख्यमंत्री के आने से पटना लौटने तक बंद रहेगा। जीरोमाइल से बखरी की ओर और बखरी मोड़ से बाजार समिति की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन कार्यक्रम प्रारंभ से समाप्ति तक बंद रहेगा। इसी तरह दरभंगा से आनेवाले भारी वाहन मैठी टोल प्लाजा, पिलखी पुल, सकरा-मुरौल रोड होते हुए समस्तीपुर रोड से पटना, मोतिहारी एवं ...