सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को समृद्धि यात्रा के तहत जिले के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। डीएम रिची पांडेय ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के आगमन स्थल का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम करेंगे संवाद : मुख्यमंत्री बेलसंड प्रखंड के हितनारायण हाई स्कूल परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे आम लोगों, लाभुकों और विभिन्न विभागों से जुड़े प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम के दौरान जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे और अ...