सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को लेकर बेलसंड प्रखंड में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। 19 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए बेलसंड प्रखंड की चंदौली पंचायत और नगर पंचायत बेलसंड को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा जा रहा है। प्रशासनिक स्तर से लेकर स्थानीय निकाय तक सभी विभाग अलर्ट मोड में हैं। सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। चंदौली पंचायत और नगर पंचायत बेलसंड की बदली सूरत : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेलसंड प्रखंड की चंदौली पंचायत के साथ-साथ नगर पंचायत बेलसंड में व्यापक स्तर पर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। प्रमुख सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। गड्ढों को भरा जा रहा है और सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई की जा रही है। ...