मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समृद्धि यात्रा पर 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य विभागों के अलावा बिजली की 45.91 करोड़ की योजनाओं का की सौगात दे सकते हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इन योजनाओं के पूरा होने से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। कार्यक्रम को लेकर विभाग में जोरशोर से तैयारी चल रही है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारी की बैठक बुलाई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन सभी योजनाओं के पूर्ण होने से मुजफ्फरपुर जिले में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। उपभोक्ताओं को बार-बार होने वाली कटौती से राहत मिलेगी। पांच नई 33 केवी लाइन का होना है निर्माण: जानकारी के अनुसार, 15.39 करोड़ रुपये की लागत से जिले में पांच नई 33 केवी...