फतेहपुर, अक्टूबर 9 -- फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सभागार में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत समृद्धि का शताब्दी पर्व महाभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत मौजूद सभासदों को पोर्टल में फीडबैक दिए जाने की जानकारी देकर जागरुक किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा के तहत बेहतर योगदार करने वालों को मोमेंटो प्रदान किया गया। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए फीडबैक देने के लिए आयोजित की जाने वाली संगोष्ठी में सभासदों द्वारा विकास की धारा को तेज करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह ने पोर्टल पर फीडबैक देने की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समर्थ पोर्टल पर अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति, जीवन शक्ति की थीम के तहत 12 सेक्टरो पर आमजनमानस सहित सरकारी कर्मी फीडबैक दे सकते हैं। जबकि ईओ रविंद्र कुमार द्वारा शहर के सर्वांगीण विकास क...