सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- सुलतानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से बल्दीराय विकास खंड की बहुरांवा बाजार में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में नाबार्ड की ओर से व्यापक स्तर पर सहकारिता से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बरासिन के पशुपालन वैज्ञानिक डॉक्टर गौरव पाण्डेय ने ठंड में पशुओं की देखभाल के बारे में विस्तार से चर्चा की। पशुओं के आहार प्रबंधन, टीकाकरण तथा प्री और पोस्ट मानसून टीकाकरण के बारे में किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिनव द्विवेदी ने कहा कि सहकारिता सामाजिक और आर्थिक विकास में मूल मंत्र का कार्य करता है। कठिन से...